जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। भारत ने रोहित शर्मा (43) और विराट कोहली (44 नाबाद) के अहम योगदानों के बल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 164 रन बना लिये, हालांकि वह अब भी जीत से 280 रनों की जरूरत है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली (44 नाबाद) और रहाणे (20 नाबाद) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। मैच के आखिरी दिन अगर दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की तो मैच भारत के पक्ष में आ सकता है लेकिन अब पांचवें दिन के पहले सत्र से पता चलेगा कि भारत ये मैच जीत रहा है या फिर ऑस्ट्रेलिया की जीत हो रही है।
इससे पहले पहली पारी में 173 रन की बढ़त लेने वाले ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (66 नाबाद) के अर्द्धशतक की मदद से दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत के सामने 444 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है।
अब पांचवें दिन सबकी नजरे कोहली-रहाणे पर टिक गई है। दोनों से टीम इंडिया को बड़ी आस है। इससे पहले करो या मरो की स्थिति में लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित और शुभमन गिल ने शुरू से तेज बल्लेबाजी की लेकिन बोलैंड ने सत्र के आखिरी ओवर में शुभमन गिल को स्लिप में कैचआउट करवा दिया। गिल 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उनक आउट होने कई तरह के सवाल भी उठे।
गौरतलब है कि ग्रीन ने डाइव लगाकर एक हाथ से गिल का कैच लपका था। अगर वीडियो पर गौर करे तो पहली नजर में लगा की बॉल जमीन से टच हुई है।
मामला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां रिप्ले देखने के बाद गिल को आउट दिया. जबकि रिप्ले देखने पर कुछ फैन्स को लगा कि गिल आउट नहीं है। इस दौरान दर्शकों ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए लगाए ‘चीटर’ के नारे लगाये हैं। इस पर आईसीसी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि क्यों गिल को सॉफ्ट सिग्नल नियम का फायदा नहीं मिला।