जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
15 सदस्यीय दल में अनुभवी गेंदबाजी मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। लंबे अंतराल के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी उठाने पर विराट कोहली और केन विलियम्सन के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। अभ्यास मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया है।
खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिर बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं जबकि इसके बाद पुजारा, विराट कोहली और रहाणे मध्यक्रम को मजबूत करेगे।
विकेटकीपर के तौर पंत को मौका मिलना तय है। तेज गेंदबाजी में शमी, बुमराह व ईशांत शर्मा नजर आ सकते हैं जबकि स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा को मौका दिया जा सकता है।
टीम
- रोहित शर्मा
- शुभमन गिल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली (कप्तान)
- अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
- हनुमा विहारी
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
- रविचंद्रन अश्विन
- रविंद्र जडेजा
- जसप्रीत बुमराह
- इशांत शर्मा
- मोहम्मद शमी
- उमेश यादव
- मोहम्मद सिराज