जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोहिया संस्थान में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर कोरोना और ब्लैक फंगस पीडि़त महिला ने डॉक्टर- कर्मचारियों पर छेड़छाड़ व मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इतना ही नहीं इस महिला को आनन-फानन में अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। उधर इस पूरे मामले में पीडि़ता की बेटी
ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मामले की शिकायत की है।
रोती हुई बच्ची ने केंद्रीय मंत्री से इस पूरे मामले की शिकायत की है और कहा है कि मेरी मम्मी के साथ छेडख़ानी हुई है।
इसके बाद स्मृति ईरानी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी शनिवार 12 जून को एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पर थी।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए गौरीगंज के उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और एसीएमओ की जांच समिति बनाई गई हैं तथा समिति की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेठी की एक महिला की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे डॉक्टरों ने महिला को लोहिया संस्थान रेफर कर दिया।
आनन-फानन में महिला को इलाल के लिए उसके घरवाले लोहिया की इमरजेंसी में पहुंच गए। बेटी ने बताया कि मां को वहां सात तारीख को उसकी मां को पहले इमरजेंसी व बाद में चौथी मंजिल के बेड संख्या 41 पर भर्ती किया। इसके बाद परिजनों को बाहर भेज दिया गया।
किसी को मिलने नहीं दिया गया। हालांकि इसके बाद काफी प्रार्थना करने के बाद उसके घरवालों को उससे मिलने दिया गया। मां से मिलने के बाद पता चला कि चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा उसे मारने-पीटने के साथ-साथ कुछ गलत किया है और उसकी मां ने अपने ऊपर हुए जुल्म को बताया।
इतना ही नहीं मामला प्रकाश में आने के बाद अस्पताल से उसे छुट्टी दे गई है। परिवारीजनों ने आनन-फानन शुक्रवार को मरीज को डिस्चार्ज करा लिया। मरीज को अब गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जब यहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची तो बेटी ने मां के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि स्थानीय थाने में केस भी दर्ज किया गया है।