जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के जाने-माने पहलवान और ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। हालांकि अभी तक वो फरार चल रहे हैं।
दरअसल पहलवान सागर मर्डर केस में फरार मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक सुशील को बेल मिलेगी या जेल रोहिणी कोर्ट ने यह निर्णय लेने को शाम 4 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पूर्व सुशील कुमार की ओर से रोहिणी कोर्ट में दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर आज अभियोजन व बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई।
ये भी पढ़े: कोरोना के इलाज में अब नहीं इस्तेमाल होगी प्लाज्मा थेरेपी
ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर फिर बदलेगा नियम, जानें कोरोना से रिकवर को कब लगेगी वैक्सीन
उधर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जो भी सुशील कुमार के बारे में जानकारी देगा उसको एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।
एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में फरार चल रहे कुमार के साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
जानें अब तक क्या-क्या हुआ
- दिल्ली पुलिस ने एक पहलवान की मौत के मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
- पुलिस ने इस पूरे मामले में पीडि़तों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी थी। बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत हो गई थी।
- बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान एक पहलवान की मौत हो गई थी।
- इस पूरे प्रकरण के दौरान सुशील कुमार का नाम प्राथमिकी में है लेकिन अभी तक वो फरार चल रहे हैं।
ये भी पढ़े: मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: चक्रवात तौकते : महामारी के बीच मुसीबत
पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि , इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।