Tuesday - 29 October 2024 - 2:27 AM

लखनऊ ने अपनी महिला प्रीमियर लीग की टीम का रखा ये नाम , जानें और भी बहुत कुछ

  • ‘यूपी वॉरियर्स’ नाम से जानी जाएगी लखनऊ की डब्ल्यूपीएल टीम
  • ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे
  • टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में 13 फरवरी को होगी।

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। महिला प्रीमियर लीग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी।

वहीं बीसीसीआई ने इसके साथ ये भी कहा है कि पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक को आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे।

इस बीच महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम ‘ यूपी वॉरियर्स ’ होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों के लिए नीलामी की थी जिसमें कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को हासिल किया था।ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को चार बार विश्व कप जिताने में योगदान देने वाली लिसा स्थालेकर को ‘ यूपी वॉरियर्स ’ का मेंटर बनाया गया है।

इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स को लोगो भी सामने आ गया है। इस लोगो पर गौर करे तो एक शील्ड पर सूरज की किरणों की तरह सारस पक्षी के फैले हुए पंख और एक तलवार की आकृति नजर आ रही है।

https://twitter.com/WomensCricZone/status/1624013141247156225?s=20&t=1mQDei5erJqtxr2PDp5ToA

कोचिंग स्टॉफ एक नजर

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस को टीम का मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अर्जुन अवार्ड जीतने वाली अंजू जैन सहायक कोच की भूमिका में नजर आयेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच के तौर पर नजर आयेंगे। इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच लुईस काफी अनुभवी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मैचों में 1200 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।

https://twitter.com/ghosh_annesha/status/1624041888754925570?s=20&t=1mQDei5erJqtxr2PDp5ToA

एक बयान में लुइस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूपी के साथ आगामी महीनों में उनका समय उत्साहजनक होगा और उन्होंने भारतीय क्रिकेट में मौजूद गहराई को परखने का अवसर मिलेगा।लुइस ने कहा, “डब्ल्यूपीएल विश्व भर में महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा क़दम है और मैं इस सफ़र का अहम हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। डगआउट में अंजू जैन, ऐश्ली नॉफ़के और लिसा स्थलेकर के होने से यह कार्य बहुत आसान हो जाएगा।”

पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?

1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com