Monday - 28 October 2024 - 5:10 PM

मुंबई इंडियंस को WPL का ताज, पहले सीजन पर एक नज़र

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बेहद रोमांचक मैच में सात विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में दिल्ली ने मुंबई को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट का खास योगदान रहा।

Harmanpreet Kaur poses with the WPL trophy•Mar 26, 2023•BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन का मामूली स्कोर बनाया। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में उनके तीन बल्लेबाज 38 रन के योग पर ही पावेलियन लौट गए।

इतना ही नहीं 10 ओवर में तीन विकेट पर 68 रन ही रहा। इसके बाद राधा यादव और शिखा पांडे ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 24 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की तूफानी साझेदारी करके दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. राधा ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शिखा ने 17 गेंदों पर 27 रन अहम योगदान दिया।

WPL trophy•Mar 26, 2023•BCCI
  • 12-1 (शैफाली वर्मा 1.3 ओवर)
  • 12-2 (एलिस कैप्सी 1.5 ओवर)
  • 35-3 (जेमिमा रोड्रिग्स 4.2 ओवर)
  • 73-4 (मैरिजैन कैप 10.3 ओवर)
  • 74-5 (मेग लैनिंग 11.4 ओवर)
  • 75-6 (अरुंधति रेड्डी 12.6 ओवर)
  • 75-7 (जेस जोनासेन 13.2 ओवर)
  • 79-8 (मिन्नु मणि 15.4 ओवर)
  • 79-9 (तानिया भाटिया 15.6 ओवर)

WPL 2023  में मिले ये अवॉर्ड्स

  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: हीली मैथ्यूज
  • पर्पल कैप: हीली मैथ्यूज कैच
  • ऑफ द सीजन अवॉर्ड: हरमनप्रीत कौर
  • ऑरेन्ज कैप: मेग लैनिंग
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया

महिला प्रीमियर लीग 2023 एक नजर में

  • सर्वाधिक रन- मेग लैनिंग (345)
  • उच्चतम औसत- नेट साइवर-ब्रंट (66.4)
  • उच्चतम स्ट्राइक रेट- शेफाली वर्मा (185.29)
  • उच्चतम स्कोर- सोफी डिवाइन 99 रन vs गुजरात जायंट्स
  • सर्वाधिक छक्के- शेफाली वर्मा (13), सोफी डिवाइन (13)
  • सर्वाधिक विकेट- हेले मैथ्यूज (16), सोफी एक्लेस्टोन (16)
  • सर्वश्रेष्ठ आंकड़े- मारिजाने कैप (5/15) vs गुजरात जायंट्स

 मैच में खेलीं दोनों XI इस प्रकार रहीं:

दिल्ली कैपिटल्स: 1. मेग लैनिंग (कप्तान) 2. शेफाली वर्मा 3. जेमिमा रॉड्रिगुएज 4. मैरिजेन कैप्प 5. एलिस कैप्सी 6. जेस जोनासेन 7. अरुंधति रेड्डी 8. शिखा पांडेय 9. तानिया भाटिया (विकेटकीपर) 10. राधा यादव 11. मिन्नु मनी

मुंबई इंडियंस: 1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान) 2. यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर) 3. हेली मैथ्यूज 4. नैट स्काइवर-ब्रंट 5. एमिला केर 6. पूजा वस्त्राकर 7. एसी वोंग 8. अमनजोत कौर 9. हुमैरा काजी 10. जिंटिमैनी कैलिटा 11. साइका इशाक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com