Sunday - 30 March 2025 - 11:15 PM

WPL 2025: UP वॉरियर्स पहली बार खेलेगी अपने घरेलू मैदान पर, दीप्ति शर्मा की कप्तानी में प्लेऑफ की ओर बढ़ रही टीम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही यूपी वॉरियर्स की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

गुरुवार को यूपी वॉरियर्स की टीम लखनऊ पहुंची, जहां केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में खिलाड़ियों ने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान दीप्ति शर्मा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली, जो आगरा की रहने वाली हैं।

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तैयार यूपी वॉरियर्स

कैप्री स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी वॉरियर्स का घरेलू मैदान भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम है।

टीम का आगामी शेड्यूल

  • 3 मार्च – गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबला।
  • 6 मार्च – मुंबई इंडियंस से भिड़ंत।
  • 8 मार्च – गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला।
  • टीम ने सीजन की धीमी शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स व आरसीबी जैसी मजबूत टीमों को हराया।

ग्रेस हैरिस की ऐतिहासिक हैट्रिक और हेनरी की विस्फोटक बल्लेबाजी

ग्रेस हैरिस ने डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। चिनेल हेनरी ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर WPL के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।

बॉलिंग अटैक में सोफी एक्लेस्टोन ने किया कमाल

दुनिया की नंबर-1 टी20 गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन कर आरसीबी के खिलाफ जीत दिलाई। भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत और क्रांति गौड़ ने अहम योगदान दिया।

कप्तान दीप्ति शर्मा और कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक का बयान

कप्तान दीप्ति शर्मा ने घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मैं प्रशंसकों से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में स्टेडियम आएं और टीम का हौसला बढ़ाएं।”

कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिशा शर्मा ने कहा, “लखनऊ में अपनी टीम को खेलते देखना गर्व की बात है। टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और हम प्लेऑफ में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इकाना स्टेडियम में हमारी टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरेगी।”

यूपी वॉरियर्स टीम (WPL 2025)

  • कप्तान: दीप्ति शर्मा
  • विकेटकीपर: उमा छेत्री
  • अन्य खिलाड़ी: चिनेले हेनरी, पूनम खमनार, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना।

यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदारी पेश कर रही है और घरेलू मैदान पर उतरकर अपने फैंस के सामने जीत दर्ज करना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम अपने प्रदर्शन को अगले स्तर तक ले जा पाती है या नहीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com