जुबिली स्पेशल डेस्क
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत में इस महीने होने जा रही है। ऐसे में लीग में भाग लेने वाली टीमों की तैयारी अब अंतिम चरण में है। 14 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले यूपी वॉरियर्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल उनकी कप्तान एलिसा हीली चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उनके स्थान पर भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है। बता दें कि पिछले संस्करण में उन्हें यूपी वॉरियर्स की उपकप्तानी बनाया गया था।