- आइपीएल के रंग में रंगा आसमान, झूमे शहरवासी
- लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों को अपने बीच पाकर झूमे दर्शक
- खुली विंटेज गाड़ियों से शहर में निकले टीम के खिलाड़ी, मांगा सपोर्ट
- डा. अंबेडकर मेमोरियल पार्क में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो
टीम के थीम सांग अब अपनी बारी है…सुन झूमे, रैपर पैंथर ने बांधा समां
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आगामी एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने पूरे शहर को आईपीएल के उत्साह के रंगों में सराबोर कर दिया।
टीम के खिलाड़ियों ने चौक के पास रूमी दरवाजे से खुली विंटेज कारों में सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों ने उनका जमकर इस्तकबाल किया। इसके बाद टीम डा. अंबेडकर मेमोरियल पार्क पहुंची, जहां विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो देखकर लोग रोमांचित हो उठे।
आसमान में एक साथ सैकड़ों ड्रोन ने अपनी कला का जादू बिखेर दिया। यही नहीं, रैपर व गायक पैंथर ने भी टीम के थीम सांग अब अपनी बारी है… सुनार समां बांध दिया।
शाम करीब साढ़े पांच बजे टीम के कप्तान केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, करन शर्मा, मनन वोहरा, मार्क वुड, के. गौतम, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, आवेश खान आदि के साथ ही टीम के कोच एंडी फ्लावर, विजय दहिया, जोंटी रोड्स रूमी दरवाजे पर विंटेज कारों पर सवार हुए। यहां फैन्स ने उनके साथ खूब सेल्फी लीं और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान फैन्स की खुशी देखते ही बन रही थी।
इसके बाद शहर परिवर्तन चौक, हलवासिया चौक, हजरतगंज, गोल्फ क्लब होते हुए डा. अंबेडकर पार्क पहुंचे। रोड शो के दौरान रास्ते भर लोग खिलाड़ियों का स्वागत करते रहे और दूर से ही टीम खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते रहे व अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे।
शाम सवा छह बजे अंबेडकर पार्क में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। आसमान में गुब्बारे छोड़कर और रंग बिरंगे धुएं को देखकर लोग रोमांचित हो गए। मंच पर सभी खिलाड़ियों का परिचय भी कराया गया और सभी खिलाड़ियों ने लखनऊ समेत पूरे यूपी की जनता के प्यार व समर्थन के लिए आभार जताया।
इसके बाद ड्रोन शो का आयोजन हुआ, जो कि शहर में पहली बार किया गया। सैकड़ों ड्रोन ने अपने भारत, यूपी के नक्शे के साथ ही लखनऊ की तहजीब व संस्कृति को आसमान में कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
खिलाड़ियों संग सेल्फी पाकर झूमे दर्शक
खिलाड़ियों को अपने बीच पाकर शहरवासी झूम उठे। रूमी दरवाजे पर जैसे ही रोड शो के लिए टीम के खिलाड़ी बसों से पहुंचे तो दर्शक मानो दीवाने हो गए। कोई केएल राहुल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता रहा तो कोई क्रुणाल पांड्या, करन शर्मा, जोंटी रोड्स के साथ। खिलाड़ियों ने भी सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई। दर्शकों ने खिलाड़ियों को मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
राहुल बोले, आपका प्यार और समर्थन देगा नई ऊर्जा
डा. अंबेडकर मेमोरियल पार्क के मंच पर केएल राहुल ने दर्शकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपर जाइंट्स आपकी टीम है और आपका प्यार, उत्साह व समर्थन टीम को हर कदम पर नई ऊर्जा देगा। टीम ने भी हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया और कहा कि आईपीएल में इस बार हम ही जीतेंगे। टीम के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने भी लखनऊ के निवासियों का अभिवादन किया और स्टेडियम में आकर मैच देखने व टीम का उत्साह बढ़ाने की अपील की।
रैपर व गायक पैंथर के गीतों पर झूमे दर्शक
खिलाड़ियों व लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष सिंगिंग प्रोग्राम हुआ। जिसमें प्रदेश के उभरते हुए गायक पैंथर ने अपनी आवाज का जादू चलाया। टीम के थीम सांग, अब अपनी बारी है… सुनते ही लोग मंत्रमुग्ध हो गए। एक के बाद एक कई गानों से गायक ने समां बांध दिया। खिलाड़ियों ने भी तालियां बजकर सिंगर की हौसला अफजाई की।
ड्रोन शो ने दिखाई बैटिंग, बालिंग और फील्डिंग
विश्व में पहली बार लखनऊ में आयोजित हुए क्रिकेट थीम ड्रोन शो से आसमान में बैटिंग, बालिंग और फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों ड्रोन आसमान में कभी कैच लेते हुए खिलाड़ी बने तो कभी बैट से शाट लगाते हुए बल्लेबाज और कभी स्टंप से टकराती हुई गेंद। इसी तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की जर्सी, खिलाड़ियों के चेहरे, एक अप्रैल को होने वाले मैच का ब्योरा भी आसमान में दर्शाया। इसे देख लोग काफी रोमांचित हुए।