जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। कोरोना की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सैकड़ों लोगों की नौकरी चली गई है और इस वजह से लाख लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए है। इतना ही नहीं लोगों को अब दो वक्त की रोटी जुटाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।
संकट के इस समय में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी स्कीम लेकर सामने आई है जो शायद आपको बड़ी राहत दे सकती है।
वैसे तो LIC की कई स्कीम लॉन्ग टर्म की होती है लेकिन कुछ ऐसी पॉलिसी भी है जो बेहद कम समय में अच्छा पैसा आपको दे सकती है। इसके लिए आपको थोड़ा निवेश करना होगा और बाद में यही स्कीम आपको अच्छा रिर्टन दे सकती है।
इस स्कीम का नाम है न्यू मनी बैक पॉलिसी। एलआईसी की यह स्कीम मनी बैक प्लॉन के नाम से जानी जाती है। यह स्कीम एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। इसके साथ ही यह गारंटीड रिटर्न और बोनस देती है।
इतना ही नहीं इसमें बीमा कराने वाले को हर साल 5 साल में मनी बैक, मैच्योरिटी में बेहतर रिटर्न, साथ ही टैक्स इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है। इस प्लान में अगर आप 25 साल तक अगर आप हर दिन 160 रुपये निवेश करते हैं तो 25 साल बाद आपको 23 लाख रुपये तक मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : राज्य स्तरीय कथक प्रतियोगिता में ईशा रतन को प्रथम स्थान
यह भी पढ़ें : छात्रों का डेटाबेस बेचे जाने पर आईपीएस अफसर ने लिखा DGP को पत्र
कम्पनी के अनुसार इस स्कीम का फायदा 13 साल से लेकर 50 साल के उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको हर पाचवें साल में यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल, 20वें साल पर 15 20 फीसदी मनी बैक मिलेगा।
लेकिन यह तभी होगा जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाएगा। कुल मिलाकर इस तरह की स्कीम आपको अच्छा पैसा देती है।
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से दिखेगा राम मन्दिर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
इस स्कीम की खास बात यह है कि आप हर दिन 160 रुपये निवेश करते तो इसका अच्छा रिर्टन मिल सकता है। कोरोना काल में हर कोई परेशान है लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम की यह स्कीम आपको अच्छी राहत दे सकती है।