जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ में शुक्रवार से ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग के मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाने वाले तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुकाबले गुलाबी गेंद से खेले जाएंगे। यह पहली बार मीडिया क्रिकेट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा जिसका उद्घाटन मैच शुक्रवार को मेजबान लखनऊ व कानपुर की टीम के मध्य खेला जाएगा।
आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने टूर्नामेंट के बारे में कहा कि मीडिया क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है जब पहली बार अखिल भारतीय स्तर का मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि हम टूर्नामेंट के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन सुरक्षित बायो बबल के तहत होगा।
टूर्नामेंट का लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे उद्घाटन करेंगे। गुलशन द्विवेदी ने आगे कहा कि लखनऊ के पत्रकारों द्वारा 1995 से मीडिया क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है ।
इस संस्करण में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के पत्रकारों की टीमें भाग ले रही है। यह टूर्नामेंट इंडियन ऑयल, ग्रीन गैस लिमिटेड और रेडिको खेतान द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नवंबर, 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित भारत का पहले डे-नाइट टेस्ट मैच (बांग्लादेश के खिलाफ) गुलाबी गेंद से खेला गया था और इस ऐतिहासिक क्षण के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजाया गया था।
गुलाबी गेंद का उपयोग दिन-रात्रि टेस्ट मैचों में किया जाता है क्योंकि लाल गेंदों की तुलना में रात के दौरान इसकी दृश्यता बेहतर होती है। गुलाबी गेंद का आमतौर पर टेस्ट मैचों के लिए इस्तेमाल होता है। लाल गेंदों का पीली फ्लडलाइट्स के नीचे भूरा रंग हो जाता है जो पिच के रंग के समान होती है। वहीं लाल गेंद के विपरीत गुलाबी गेंद चमकदार होती है।