जुबिली स्पेशल डेस्क
पेरिस। विश्व के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी कोरोना की चपेट में है। इतना ही नहीं नोवाक जोकोविच के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। हालांकि उनके बच्चे को कोरोना नहीं है।
नोवाक जोकोविच ने अपनी जांच केवल इसलिए करायी थी क्योंकि उन्होंने हाल में सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जहां कई खिलाडिय़ों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
ये भी पढ़े: लार पर लगा बैन तो पड़ेगा गेंदबाजों पर ये असर
बता दें कि क्रोएशिया के बोर्ना ने सोमवार को खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की बात कही थी। इससे पहले ग्रिगोर दिमित्रोव ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव बताया था। बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है।