Saturday - 26 October 2024 - 11:29 AM

UP में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान ‘टीका जीत का’ आगाज

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के खिलाफ मंगलवार को सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का आगाज कर दिया जिसकी अगुआई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से सीएम योगी ने मंगलवार को कोरोना के खिलाफ ‘टीका जीत का’ अभियान शुरू किया।

18 से 44 आयु के 2100 और 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 3000 बूथों के साथ यूपी में महाभियान का आगाज किया गया। प्रदेश के जिलों में 200 अभिभावक स्पेशल बूथ शुरू किए गए हैं। सीएम योगी ने जून महीने में एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया है।

ये भी पढ़े:कोरोना काल में UP में रहने वाले बुजुर्गों के लिये सहारा बनी योगी सरकार

ये भी पढ़े: Board Exam 2021 : सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को किया रद्द

वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवर देने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम युद्धस्तर पर चल रहा है।

हम सब जानते हैं कि अब तक पूरे देश मे 21 करोड़ से अधिक लोगो ने वैक्सीन ले लिया है। हर राज्य को उसकी आवश्यकता अनुरूप केन्द्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है।

ये भी पढ़े: कर्फ्यू में चलता था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची तो खुली पोल

ये भी पढ़े: SEX रैकेट : फिल्मों की आड़ में कोई और खेल !

उत्तर प्रदेश में अब तक एक करोड़ 83 लाख से अधिक लोगो को वैक्सीन लग चुकी है। अकेले जून महीने में हमारा लक्ष्य 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है।

योगी ने कहा 18 से 44 आयु के सभी युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक विशेष अभियान शुरू हुआ है, इसके लिए हमने 2100 बूथ प्रदेश भर में स्थापित किये हैं। 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 3 हजार बूथ पूरे प्रदेश में संचालित हो रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com