Friday - 25 October 2024 - 8:12 PM

विश्व जल दिवस: लोहिया पार्क में लोगों को पानी बचाने के प्रति जागरूक किया गया

जुबिली न्यूज डेस्क 

विश्व जल दिवस 2023 के अवसर पर आज जलवायु परिवर्तन, प्रकृति और जल संचयन के प्रति जागरुक करने की दिशा में सतत प्रयास और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित सी-कार्बन्स संस्था द्वारा लोहिया पार्क के गेट नंबर 2 पर जल संरक्षण जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्क मे प्रातः भ्रमण करने वाले सैकड़ो लोगों के साथ ग्रुप डिस्कशन करके तथा उन्हें दैनिक जीवन में जल संरक्षण के प्रति आदत मे बदलाव लाने संबंधी लघुपत्र वितरित करके विषय के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वी पी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ओम दत्त ,अन्य पदाधिकारी तथा पर्यावरण संरक्षण के अनेक पक्षधर उपस्थित थे।

पानी बचाने और जल प्रदूषण रोकने की अपील

पानी के पाइप से प्रतिदिन कार धोने तथा नल खुला छोड़कर ब्रश करने,दाढी बनाने ,नहाने या बर्तन धोने मे सैकड़ो लीटर पानी की बर्बादी आदि की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया गया ।

नहाते समय ट्रेडिशनल शावर की बजाय लो-फ्लो शावर हेड्स अथवा बाल्टी व मग का प्योग करें, काफी पानी की बचत होगी ।

वाशिंग मशीन में रोज-रोज थोड़े-थोड़ें कपड़े धोने के बजाय कपड़े इकट्ठे होने पर ही धोएं।

ज्यादा बहाव वाले फ्लश टैंक को कम बहाव वाले फ्लश टैंक में बदले। संभव हो तो दो बटन वाले फ्लैश  टैंक खरीदे यह पेशाब के बाद थोड़ा पानी और शौच के बाद ज्यादा पानी का बहाव देता है।

RO Machne से निकलने वाले पानी का उपयोग करें। कुल पानी का 75 प्रतिशत पार्ट वेस्ट हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि मशीन की वास्ते पाइप से जो पानी निकल रहा है उसे बकेट में इकट्ठा कर लिया जाए ।

बाग बगीचों व घर के पौधों में पाइप से पानी देने के बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देने से काफी पानी की बचत हो सकती है।

वाटर ओवरफ्लों अलार्म लगाए- छतों पर लगी टंकियों से पानी गिरकर बर्वाद होना एक आम बात है। हमें इसे रोकना होगा और इसके लिए सबसे सरल उपाय है कि ऐप पानी टेंकी को वाटर ओवरफ्लों अलार्म से जोड़ दे।

जो भी पानी बर्बाद करता है उसे रोकें पानी की बर्बादी सिर्फ उस बर्बाद करने वाले को नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करती है। सबसे पानी बचाने और जल प्रदूषण रोकने की अपील की गयी।

ये भी पढ़ें-उच्च शिक्षा का बुरा हाल, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े हैं 4,000 आरक्षित पद

हर वर्ष 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” मनाया जाता है

आपको बता दें कि जल संसाधनों के सतत प्रबंधन की आवश्यकता और इनके प्रति समाज में व्यापक जागरूकता लाने की दृष्टि से हर वर्ष 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक जेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com