Saturday - 2 November 2024 - 6:18 PM

कुंभ में आज से फिर बनेगे विश्व रिकॉर्ड

लखनऊ। कई ऐतिहासिक कार्यो को समेटने वाले कुंभ 2019 में विश्व रिकार्ड बनाने का दौर शुरू होने वाला है। आज से अगले तीन दिनों में तीन विश्व रिकार्ड बनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को एक साथ 500 बसें चलाकर होगी। बसें गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की टीम की मौजूदगी में चलाई जाएगी। यूपी रोडवेज की ओर से सहसों से नवाबगंज के बीच फोरलेन हाईवे पर 500 शटल बसों का एक साथ संचालन किया जा रहा है।

दरअसल, इस बार कुंभ मेले के सभी स्नान पर्वों पर रोडवेज की शटल बस सेवा से लाखों श्रद्धालुओं ने सफर किया। ये बसें 8.70 किमी की दूरी में क्रम से खड़ी हुई। इसके अलावा बसें 3.50 किमी तक एक साथ परेड करेंगी। हर एक बस के बीच दस-दस मीटर का अंतराल रहेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. हरिशचंद्र यादव के मुताबिक यह विश्व में पहला मौका होगा जब 500 बसें एक साथ कतारबद्ध खड़ी होंगी और उसके बाद एक ही रूट पर चलेंगी। अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

छह हजार कलाकार करेंगे एक साथ पेंटिंग

एक मार्च को एक साथ छह हजार कलाकार पेंटिंग करेंगे। पेंट योजना के अंतर्गत पूरे शहर के चौराहों, पुलों, भवनों आदि को कलाकृतियों से सजाया गया है। इस अभियान में लगे सभी छह हजार कलाकारों का गंगा पंडाल में जमावड़ा होगा और कैनवास पर पेंटिंग करेंगे। हर गतिविधि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी की जाएगी।

10 हजार कर्मचारी करेंगे एक साथ सफाई

दो मार्च को 10 हजार कर्मचारी एक साथ सफाई करने का रिकार्ड बनाएंगे। ये चार जगहों, अरैल स्थित संकट मोचन मंदिर, झूंसी के संगम घाट, बख्शी बांध पर नागबासुकी मंदिर तथा लाल सड़क पर जुटेंगे। इन सफाईकर्मियों ने दिव्य और भव्य में सफाई व्यवस्था संभाल रखी थी। इनके संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सम्मानित किया था। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा जब 10 हजार कर्मचारी एक साथ सफाई करेंगे।

 

गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कराने के लिए रोडवेज की 500 शटल बसों के एक ही रूट पर संचालन कराए जाने के कार्यक्रम के मद्देनजर 27 फरवरी की रात 10 बजे से 28 फरवरी को कार्यक्रम की समाप्ति तक सहसों बाईपास से नवाबगंज तक कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह के अनुसार उक्त लेन से कोखराज या कानपुर जाने वाले वाहनों को दाएं लेन से भेजा जाएगा। कोखराज और कानपुर से आने वाले वाहनों के लिए दायीं लेन का प्रयोग होगा। यानी एक ही लेन पर दोनों ओर के वाहनों का आवागमन होगा। वाहनों की स्पीड पर भी नजर रखी जाएगी। इस दौरान प्रतिबंधित लेन की ओर स्थिति सभी दुकानें और ढाबे भी बंद रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com