जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया की नंबर वन ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एश्ली बार्टी ने खेल की दुनिया अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। बार्टी ने 25 साल की कम उम्र में खेल से संन्यास ले लिया है।
44 साल के बाद अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली एश्ली ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, “मैं टेनिस से संन्यास ले रही हूं, इसका एलान करना मेरे लिए मुश्किल और भावनात्मक पल है।”
यह भी पढ़ें : क्या पूर्व सीएम हरीश रावत अब चुनावी राजनीति को अलविदा कहने जा रहे हैं?
यह भी पढ़ें : हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले
यह भी पढ़ें : लोहिया यदि जीवित होते तो…
अपनी दोस्त और डबल्स में पार्टनर रही केसी डेलाक्वा के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में एश्ली ने कहा कि “खेल से मुझे जो कुछ मिला उसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। इसने मेरे सपनों को पूरा किया है, लेकिन मेरे लिए यही सही वक्त है कि मैं अब अपने रैकेट को रख दूं और अपने दूसरे सपनों को पूरा करूं।”
View this post on Instagram
एश्ली बार्टी दो सालों से दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनी हुई हैं। उन्होंने 2019 में फ्रैंच ओपन, 2021 में विम्बिल्डन और इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। फ्रैंच ओपन उनका पहला ग्रैंड स्लैम था।
यह भी पढ़ें : सरकार ने लिया भारत बंद करने का फैसला! जानें पूरा सच?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में इसलिए चैंपियन बन सकती है Lucknow Super Giants
यह भी पढ़ें : क्या समाप्त हो गई इमरान की पारी ? नंबर गेम में फंसे PAK पीएम