जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की मौजूदा सरकार अक्सर एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में है। उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर कल्चर पर इससे पहले भी उठते थे लेकिन अब जो आंकड़ा सामने आया है। उसे देखने के बाद योगी सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
नये आंकड़े के अनुसार योगी राज में 2017 से लेकर अब तक राज्य में कुल 186 एनकाउंटर हुए हैं। इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि हर 15 दिन में पुलिस ने एक अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया।
इससे पहले यूपी में जब-जब किसी अपराधी का एनकाउंटर होता है तब-तब यूपी पुलिस पर सवाल उठता है। इसको लेकर कई चौंकाने वाली बात सामने आई है।
यूपी पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा चलाया जिसके तहत कई अपराधियों के पैर में भी गोली मारी, जिनकी संख्या काफी ज्यादा है। इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से पुलिस रिकॉर्ड की जांच के बाद एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये तमाम तरह के आंकड़े सामने आए हैं। इस रिपोर्ट की माने तो मार्च 2017 से, जब योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की कुर्सी संभाली है तब से राज्य में 186 एनकाउंटर में अपराधियों को मार गिराया।
इससे पता चलता है कि हर 15 दिन में पुलिस की गोली से एक अपराधी को मार गिराया गया। अब अगर पैर में या शरीर के अन्य हिस्से में गोली लगकर घायल हुए बदमाशों के आंकड़े पर नजर डालें तो ये 5,046 संख्या बतायी जा रही है।
इससे ये भी पता चलता है कि हर 15 दिनों में 30 से अधिक कथित अपराधियों को गोली मारकर घायल किया जाता है।
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कुल 186 अपराधियों की लिस्ट में 96 अपराधियों पर हत्या के मामले दर्ज थे। इसके साथ ही दो पर छेड़छाड़, गैंगरेप और और POCSO जैसे मामले दर्ज थे।
पुलिस की माने तो 2016 से लेकर 2022 के बीच राज्य में अपराध के ग्राफ में काफी गिरा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक डकैती में 82% की गिरावट और हत्या में 37% की गिरावट आई है.