Tuesday - 29 October 2024 - 12:11 AM

WORLD CUP : इकाना में आज होगा बड़ा MATCH, प्रचंड फॉर्म में टीम इंडिया, इंग्लैंड की खैर नहीं

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। भारतीय टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में है और उसने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को पराजित किया जबकि मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड की टीम लगातर हार रही है।

इकाना की पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है क्योंकि पिच पहले से बेहतर खेल रही है। ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े सितारे इस पिच पर खूब रन बना सकते हैं।

गेंदबाजी में सिराज,बुमराह और शमी में किसी को एक को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है।

इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी. लखनऊ की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है। अश्विन के खेलने की स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

भारत VS इंग्लैंड हेड टू हेड 
  • कुल मैच 106
  • भारत जीता 57
  • इंग्लैंड जीता 44
  • टाई           2
  • नो र‍िजल्ट 3

भारत VS इंग्लैंड हेड टू हेड (वर्ल्ड कप में)

  • कुल मैच 8
  • भारत जीता 3
  • इंग्लैंड जीता 4
  • टाई 1
इकाना स्टेडियम में भारत ने खेला एक मैच 
टीम इंडिया ने इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर 2022 को एकमात्र वनडे मैच खेला था, जहां टीम इंडिया को 9 रनों से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर ओवर में तब 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 240/8 रन बना पाई थी.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

विश्वकप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com