Monday - 28 October 2024 - 10:16 AM

World Cup : आज श्रीलंका से सेमीफाइनल का टिकट लेने उतरेगी टीम इंडिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज (2 नवंबर) अपना 7वां मैच श्रीलांका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेलेगी। भारतीय टीम का इस बार के विश्व कप में सफर शानदार रहा है।

भारत ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं। सभी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत ने ऑस्ट्रेलियाा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान को हराया है और अब श्रीलंका के खिलाफ भी जीत का दावेदार है।

यह मुकाबला दोपहर 2.00 बजे से खेला जाएगा।भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल की जगह एकदम पक्की कर लेगी। मगर श्रीलंका यह मैच हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

  • वनडे में भारत Vs श्रीलंका
  • कुल वनडे मैच: 167
  • भारत जीता: 98
  • श्रीलंका जीता: 57
  • टाई: 1
  • बेनतीजा: 11


वर्ल्ड कप में भारत Vs श्रीलंकावर्ल्ड कप में दोनों टीमें इस प्रकार हैं 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव

श्रीलंकाई टीम: कुशल मेंडिस (कप्तान), कुशल परेरा, पथुम निसांका, दुश्मंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने

  • वर्ल्ड कप में भारत Vs श्रीलंका
  • कुल वनडे मैच: 9
  • भारत जीता: 4
  • श्रीलंका जीता: 4
  • बेनतीजा: 1

12 साल पहले इसी मुंबई के मैदान पर खिताब जीतकर एक भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया था और उसी के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। इस बार श्रीलंका की टीम बेहद कमजोर है और उसे एक-एक मैच जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।

हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया, जिन्होंने दो मैचों में 9 विकेट लेकर चयनकर्ताओं के लिए सुखद सिरदर्द पैदा कर दिया है।

कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि शमी को आगे के बड़े मुकाबलों के लिए सुरक्षित रखना होगा. पंड्या की वापसी को लेकर अभी कोई समाचार नहीं है, लेकिन भारत की युवा ब्रिगेड का प्रदर्शन जरूर चिंता का सबब है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com