Saturday - 9 November 2024 - 7:43 PM

WORLD CUP : इकाना मे नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका को चाहिए जीत

सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा मैच

लखनऊ। खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के सामने शनिवार को इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के तीसरे मैच मे नीदरलैंड की चुनौती होगी। नीदरलैंड के हौसले इसलिए बुलंद है कि उसने अपने पिछले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।

हालांकि कल के मैच में नीदरलैंड को शीर्षक्रम के बेहतर प्रदर्शन की दरकार होगी। पिछले मैच में विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकेरमैन के अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाने के चलते मध्यक्रम पर दबाव बन गया था।

वहीं स्टार हरफनमौला बास डि लीडे अच्छी गेंदबाजी तो कर रहे है लेकिन वो उतनी बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे है। हालांकि धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से बढ़े आत्मविश्वास को नीदरलैंड की टीम भुनाते हुए जीत की लय को कायम रखना चाहेगी।

डच टीम को अपने स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्वे से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। नीदरलैंड की निगाह अब 12 साल में पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी है।

वहीं जीत की आस लगाए श्रीलंका के सामने गेंदबाजी परेशानी खड़ी कर सकती है। वहीं टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

टीम ने बल्लेबाजी में दो मैचों में 300 से अधिक बनाये है। हालांकि गेंदबाजी पर टीम को मंथन करना होगा।श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण की कमान एक बार फिर से दिलशान मदुशंका पर होगी जिन्होंने अभी तक सात विकेट झटके है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में उनकी गेंद ने स्विंग ली थी जिसका वह डच टीम के खिलाफ फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच पांच बार टक्कर हुई है जिसमें श्रीलंका ने पांचों बार जीत दर्ज की है। वहीं इस साल विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को पराजित किया था।

इससे पहले श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच पांच बार टक्कर हुई है जिसमें श्रीलंका ने पांचों बार जीत दर्ज की है। वहीं इस साल विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को पराजित किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com