Thursday - 7 November 2024 - 7:57 AM

WORLD CUP SPECIAL : ‘नंबर-4’ अब भी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

विश्व कप के लिए टीम इंडिया तैयार है। हाल के दिनों में विराट कोहली की टीम ने विदेशी पिचों पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास पर गौर करे तो विदेशी पिचों पर भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन विराट के आने के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है।

दरअसल भारतीय क्रिकेट ये बदलाव रातों-रात नहीं हुआ है बल्कि सौरभ गांगुली की कप्तानी में विदेशी पिचों पर टीम इंडिया ने डटकर मुकाबला करती दिखी है। इसके बाद माही और विराट ने उसी चीज को आगे बढ़ाया है।

नम्बर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये अभी भी है सवाल

ऐसे में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। विश्व कप में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी तय है, लेकिन नम्बर चार पर किसे मौका दिया जायेगा इसको लेकर अभी से कयास लगाये जा रहे हैं।

एक आंकडे के हिसाब से पिछले चार साल में भारतीय टीम प्रबंधन ने कुल 11 बल्लेबाजों को चौथे स्थान पर उतारा है लेकिन सबने निराश किया है। साल 2015 विश्व कप के बाद चौथे नम्बर पर 14 बार अंबाती रायडू को उतारा है लेकिन उनका प्रदर्शन और फिटनेस सवालों के घेरे में रही है। पिछली तीन पारियों में केवल 33 रन बनाने के बाद उनकी टीम से छुट्टी कर दी गई है।

इन पर लगाया जा सकता है दांव

तीन नम्बर पर विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन नम्बर चार केएल राहुल,केदार जाधव,धोनी, विजय शंकर जैसे खिलाडिय़ों को अजमाया जा सकता है।

केएल राहुल को उतारा जा सकता है चौथे नम्बर

बीते कुछ सालों में टीम इंडिया का मध्यक्रम वन डे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सका है। पिछले एक-दो साल मध्य क्रम में आठ से दस बल्लेबाजों को अजमाया गया है लेकिन अब भी नम्बर चार को लेकर जद्दोजहद जारी है।

आलम तो यह है विश्व कप में अब बेहद कम दिन रह गए है लेकिन नाम चार को लेकर अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विराट की टीम में 15 खिलाडिय़ों का चयन कर लिया गया है। इस टीम पर गौर किया जाये तो सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा का उतरना तय है। इसके बाद विराट कोहली का नम्बर आयेंगा।

ऐसे में टीम में शामिल तीसरे ओपनर के रूप में केएल राहुल को चौथे नम्बर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। क्रिकेट के इस महाकुम्भ के लिए भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने बल्लेबाजी लाइन-अप में केएल राहुल मध्यक्रम में नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल भले ही अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे हो लेकिन आईपीएल में वह लय में लौटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 64.50 की शानदार औसत से अब तक 387 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। आईपीएल रनों के मामले में वह नम्बर टू पर मौजूद है।

हालांकि, जानकर मान रहे हैं कि कोहली भी नम्बर चार पर खेल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल को नम्बर तीन पर भेजा जा सकता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नम्बर तीन पर बल्लेबाजी की थी लेकिन विराट नम्बर चार पर खेलते हुए तीन मुकाबलों में केवल 30 रन बनाये हैं। ऐसे में यह कहना जल्दीबाजी होगा कि वह नम्बर चार पर बल्लेेबाजी करते दिखे।

नम्बर चार उतारे गए बल्लेबाजों का प्रदर्शन

केएल राहुल को चार मुकाबलों में नम्बर चार पर भेजा गया है लेकिन उन्होंने केवल 26 रन ही बनाये है जबकि केदार जाधव का भी यही हाल रहा है। उन्होंने चार मुकाबलों में केवल 18 रन ही बना सके हैं।

दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी इस क्रम पर अच्छा नहीं रहा है जबकि वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। हार्दिक पांडेया ने पांच मुकाबलों में नम्बर चार बल्लेबाजी की है और केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया के तेजी से 78 रन बनाये थे। इसके बाद उनका बल्ला इस क्रम पर खामोश रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com