सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम अब विश्व कप के घमासान के लिए पूरी तरह से तैयार है। पांच मैचों की मेजबानी करने के लिए इकाना स्टेडियम अब पहले से बेहतर नजर आ रहा है।
पिच से लेकर ड्रेसिंग रूम में जो सुविधा है उसे देखकर आईसीसी भी हैरान है। यहां पर मैच WORLD क्लास की सुविधा दी जा रही है तो दूसरी ओर मैदान पर खिलाडिय़ों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
12 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें राजधानी पहुंच गई और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही मैच में भारत से छह विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस वजह से उसका मनोबल काफी नीचे गिर गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एशियाई देश की सबसे मजबूत टीमों में शुमार श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर अपना मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा डाला है।
दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की बात करे तो दोनों के पास अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद है। इस वजह से इकाना स्टेडियम पर 12 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला पेस बैटरी पर ज्यादा निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसके पास WORLD क्लास के तेज गेंदबाज जो भारत की बेजान पिच पर भी कहर बनकर टूटते हैं। भारत के खिलाफ पहले मैच में स्कोर ज्यादा नहीं था इसलिए ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी जीत नहीं दिला सकी।
ऑस्ट्रेलिया के पास जॉश हेज़लवुड जैसा खतरनाक गेंदबाज मौजूद है जिसने भारत के खिलाफ चोटी के तीन बल्लेबाजों को महज तीन रन के स्कोर पर चलता कर दिया था।
जॉश हेज़लवुड ने रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जल्दी आउट करते हुए भारतीय खेमे हलचल मचा दी थी लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल के धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली थी।
जॉश हेज़लवुड के साथ-साथ पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की मौजूदगी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तोडऩे के लिए काफी है। हालांकि स्पिनरों में जांपा और मैक्सवेल भी अहम हो सकते हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास भी खतरनाक तेज गेंदबाज है। उनके पास लुंगिसानी एनगिडी मार्को यानसन कगिसो रबाडा और जेराल्ड कट्ज़ी जैसे तेज गेंदबाज है जो ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों की इकाना की पिच पर कड़ा इम्तिहान ले सकते हैं।जेराल्ड कट्ज़ी ने श्रीलंका के तीन अहम विकेट झटकते हुए श्रीलंका को हार की तरफ पूरी तरह से ढकेल दिया था। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी इकाना पर कहर बनकर बल्लेबाजों पर टूट सकती है।