सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में अब पूरी तरह से विश्व कप की खुमारी में डूबती हुई नजर आ रही है। दरअसल यहां पर पांच विश्व कप के मुकाबले का आयोजन हो रहा है।
इकाना स्टेडियम दुनिया खूबसूरत स्टेडियम में से एक है और यहां की सुविधाओं को देखकर आईसीसी भी काफी खुश है। इन पांच मुकाबलों में एक मैच 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा लेकिन इस सब के बीच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले को लेकर भी लखनऊ के क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित है।
जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया कल रात भारत से करारी शिकस्त झेल चुका है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को बुरी तरह से पराजित किया है। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जोरदार खेल दिखाते हुए पांच विकेट पर 428 रन बनाकर अपनी जीत तय कर ली थी।
वहीं इकाना स्टेडियम पर भी उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है क्योंकि वो एक बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेल चुकी है। दरअसल पिछले साल यानी अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां पर वन डे मुकाबला खेला गया था और उसमें उसको जीत मिली थी।
हालांकि उस मुकाबले में भारत के कई खिलाड़ी नहीं खेल सके थे। उनमें विराट, रोहित, शमी जैसे बड़े सितारे उस मुकाबले में नहीं उतरे थे। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में नौ रन से पराजित किया था।
इस वजह से विश्व कप में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन कंगारुओं को कम आंकने की भूल नहीं की जा सकती है। विश्व कप में दोनों देशों के रिकॉर्ड की बात करे तो इसमें दोनों टीमों ने छह मुकाबले खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत नसीब हुई है। वहीं एक मैच टाई रहा है। 1992, 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को साल 2007 विश्व कप में दो बार हराया था जबकि साल 1999 के विश्व कप में उसको एक जीत और टाई रहा था। इकाना की पिच पर क्विंटन डिकॉक ,तेम्बा बवूमा,डेविड मिलर,एडन मारक्रम, लुंगिसानी एनगिडी और रबाड़ा जैसे खिलाडिय़ों को अच्छा अनुभव है।
भारत के खिलाफ इकाना में हुए वन डे मैच में क्विंटन डिकॉक (48) तेम्बा बवूमा (08),डेविड मिलर(80) रन की शानदार पारी खेली थी जबङ्क्षक लुंगिसानी एनगिडी ने तीन और रबाड़ा ने दो विकेट चटकाये थे।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल के दौरान इकाना पर खेल चुके हैं और उनके पास भी अच्छा अनुभव है। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक(100), रासी वान दर दुसेन (108 ) और एडन मार्क्रम (106 ) रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खतरे की घंटी जरूर बजा दी है।