सैय्यद मोहम्मद अब्बास
विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने विराट को जो टीम दी है, वह भले ही मजबूत हो लेकिन कुछ खिलाडिय़ों के चयन पर सवाल उठाया गया है। पंत और रायुडु जैसे धाकड़ खिलाडिय़ों को विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि ऋषभ पंत आईपीएल अपने बल्ले के जौहर से दिल्ली को लगातार जीत का तोहफा दे रहे हैं जबकि रायुडु ने आईपीएल के दूसरे हॉफ में बल्ले से कुछ रन बनाना शुरू कर दिया है लेकिन अब देर हो चुकी है।
दोनों ही खिलाडिय़ों को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में जानकार टीम इंडिया के मध्यक्रम को थोड़ा कमजोर बता रहे हैं। हाल के दिनों में मध्यक्रम की नाकामी की वजह से कंगारुओं से घरेलू सीरीज गवांनी पड़ी थी। बात अगर विश्व कप की टीम की बात की जाये तो मध्यक्रम में केएल राहुल को उतारा जा सकता है। इसके आलावा विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी,केदार जाधव जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल है लेकिन माही को छोड़ अन्य बल्लेबाजों को उतना अनुभव नहीं हैं।
अगर कोई मैच फंसता है तो माही को अकेले जिम्मेदारी उठानी होगी। ओपनर और तीन नम्बर का क्रम तय है लेकिन मध्यक्रम में अनुभव की भारी कमी देखी जा सकती है। हालांकि बतौर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को विराट मौका दे सकते हैं लेकिन उनपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है। कार्तिक हाल के दिनों में बल्ले से नाकाम रहे हैं लेकिन बीसीसीआई ने उनके अनुभव पर टीम में जगह दे दी है। वन डे में चौथा, पांचवा और छठा नम्बर काफी अहम माना जाता है।
अगर शुरुआती ओवर में दो विकेट जल्दी गिर गए तो मध्यक्रम दबाव में आ सकता है। चार नम्बर पर केएल राहुल या फिर विजय शंकर अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आयेंगे जबकि केदार यादव छह नम्बर पर बल्लेबाजी करेंगी तो दूसरी ओर सातवें नम्बर ऑलराउंडर हार्दिक पांडेय को बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाज को मौका नहीं देकर बड़ा रिस्क लिया है। उधर कोच रवि शास्त्री ने कुछ मौको पर माही को चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करायी है। धोनी ने तीन मुकाबलों में चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी की और केवल 128 रन ही बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन विश्व कप में माही पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे। उन्होंने बीते एक साल में इस क्रम पर 11 मैचों में 361 रन जड़े हैं। उधर केदार जाधव माही के बाद बल्लेबाजी करेंगे। उनकी फॉर्म और फिटनेस अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। उन्होंने बीते एक साल में 11 मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाये हैं, हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने माही के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत की राह दिखायी है। कुल मिलाकर इस विश्व कप में भले ही टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर लग रहा हो लेकिन माही के अनुभव से इसे मजबूत किया जा सकता है।