Monday - 28 October 2024 - 9:34 AM

विश्व कप : कीवियों के खिलाफ भारत की नजर पांचवीं जीत पर लेकिन…

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप में भारत का अगला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम से है। दोनों ही टीमें अभी तक विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और एक भी मैच नहीं हारी है।

दोनों ही टीमों से जो भी मुकाबला जीतता है वो उसके लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो सकती है। भारतीय टीम की नजर अब पांचवी जीत पर होगी।

धर्मशाला पर खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट ये आया है कि इस मुकाबले मे ंहार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद अब जानकारी मिल रही है कि ईशान किशन और सूर्य यादव के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

हार्दिक पंड्या पहले ही चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं। अब खबर मिली है कि नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए है। जबकि ईशान किशन को मधुमक्खी ने डंक मारा है।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

भारतीय टीम इस वक्त अच्छे फॉर्म में है और उसके टॉप फोर बल्लेबाज अच्छा रन बना रहे हैं। इस वजह से ये मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। विराट के बल्ले से शतक निकल चुका है जबकि रोहित शर्मा ने शतक जमाया है। वहीं केएल राहुल भी अच्छी लय में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com