स्पेशल डेस्क
विश्व कप खत्म हो गया है। बेहद रोमांचक मुकाबले इंग्लैंड ने पहली बार खिताब जीता है लेकिन सुपर ओवर में मिली उनकी जीत विवादों में पड़ती दिख रही है। इंग्लैंड की इस जीत पर दुनिया के कई बड़े खिलाडिय़ों ने सवाल उठाया है। युवराज सिंह से लेकर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की इस जीत को लेकर सवाल किया है।
इंग्लैंड की जीत पर सवाल इसलिए भी क्योंकि सुपर ओवर में भी टाई होने के बावजूद ज्यादा चौके-छक्के की वजह से इंग्लैंंड को विजेता घोषित कर दिया गया। इसके आलावा भी एक और विवाद है जो शायद इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठाता है। दरअसल मैच के अंतिम ओवर में चौथी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के ओवरथ्रो से इंग्लैंड को 6 रन मिले।
मैच के दौरान बेन स्टोक्स के बल्ले से लगी बाउंड्री पार जा पहुंची। अंपायर कुमार धर्मसेना ने दो रन और बाय के 4 रन दिए। बताया जा रहा है कि छह रन के बजाये पांच रन होने चाहिए थे इसी वजह से न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीत से चूक गया। अम्पायर की बड़ी चूक की कीमत न्यूजीलैंड को मैच हार कर चुकानी पड़ी है।
सर्वश्रेष्ठ अंपायर रह चुके साइमन टफेल ने कहा है कि जिस ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को 6 रन मिले थे, वो सिर्फ 5 ही रन होने चाहिए थे। इसके बाद से ही इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठाया जा रहा है।
नियम के अनुसार : नियम संख्या 19.8 ओवरथ्रो या फील्डर के द्वारा जानबूझ कर दिया गया रन। पेनल्टी का कोई भी रन दोनों टीमों को दिया जाता है। अगर थ्रो फेंकने के वक्त तक बल्लेबाज रन पूरा करने के लिए दौड़ता है, तो वह रन बाउंड्री या ओवरथ्रो के साथ जोड़ा जाएगा। कुल मिलाकर विश्व कप खत्म हो गया है लेकिन जिस तरीके से इंग्लैंड की जीत हुई उससे हर कोई सहमत नहीं है। ऐसे में आईसीसी इस पर अभी तक कुछ नहीं बोला है।