Friday - 1 November 2024 - 2:07 AM

WORLD CUP : BCCI और ICC ने दिया PAK को बड़ा झटका

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत में इस साल विश्व कप क्रिकेट आयोजन हो रहा है। अक्टूबर में होने वाली इस बड़े टूर्नामेंट के लिए दुनिया की कई टीमें इस वक्त में मैदान में पसीना बहा रही है। यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही आयोजित किया जायेगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल जल्द ही विश्व कप का फुल शेड्यूल जारी करने वाली है। उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की अपील की थी लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से मैचों के वेन्यू को नहीं बदला जायेगा। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना है।

उसके ठीक बाद अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने दोनों वेन्यू को आपस में बदलने की मांग की थी।

पीसीबी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में और अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना चाहता है। इस पूरे मामले पर क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है। आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार (20 जून) को एक बैठक की थी।

इसके बाद तय हुआ कि किसी भी तरह से मैचों के वेन्यू को नहीं बदला जायेगा। इसकी जानकारी अब पीसीबी को दे दी गई है। अभी तक पूरा कार्यक्रम सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते पूरा कार्यक्रम सामने आ सकता है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने इन दोनों वेन्यू को क्यों बदलना चाहता है?

इसका जवाब उसने नहीं दिया है. ऐसे में आईसीसी और बीसीसीआई ने उसके अनुरोध को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट बेहद करीब है, ऐसे में वेन्यू बदला नहीं जा सकता।वैसे भी वेन्यू बदलने का अधिकार भारत के पास है, लेकिन इसमें भी आईसीसी की अनुमति चाहिए रहेगी।

पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल

  • 6 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर टीम, हैदराबाद
  • 12 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, हैदराबाद
  • 15 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
  • 20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
  • 23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
  • 27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
  • 31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
  • 5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
  • 12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com