जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट विश्व कप अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। रविवार को सबकी नजरे टीम इंडिया पर होगी क्योंकि 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। 2003 विश्व कप में दादा की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी जंग में कंगारुओं ने भारत को शिकस्त दी थी लेकिन इस बार हालात पूरी तरह से बदले हुए है।
हालांकि 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया सामने था और आज भी कंगारुओं से भारत को टक्कर लेनी है। दादा की टीम और रोहित शर्मा की टीम में काफी अंतर है। रोहित शर्मा की टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में है।
आलम तो ये हैं कि विश्व कप में एक भी मैच भारत नहीं हारी है। ऐसे में रविवार को मोदी स्टेडियम पर होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी जरूर है।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम इंडिया को रोकना कंगारुओं के लिए आसान नहीं होगा। भारत ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कीवियों और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को लीग मैचों में बड़ी आसानी से धूल चटायी है। विश्व कप में रविवार को सबसे बड़ा मुकाबला होना है। ऐसे में भारत ही नहीं पूरे विश्व की नजर इस मुकाबले पर है।सट्टा बाजार भी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मुकाबले के सहारे सट्टेबाजी का गंदा खेल भी एकाएक सक्रिय हो गया है। सट्टा बाजार में भारत पर दांव लगाया जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी कम नहीं है।
सट्टा बाजार से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में कमजोर प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस टीम में चौंकाने की कूवत सबसे ज्यादा है इस वजह से इसपर ज्यादा पैसा लगाया जा रहा है। दूसरी ओर भारत अब भी मजबूत है और उसकी जीत को लेकर भी कोई ज्यादा कयास नहीं लगाये जा रहे हैं। सट्टा बाजार में भाव तय हो चुके हैं।
इस समय सट्टा बाजार में भारत का भाव .45 पैसे है और ऑस्ट्रेलिया का भाव .57 पैसे तया किया गया है। सट्टेबाजी का रोमांच चरम पर है और टॉस से लेकर अंतिम गेंद तक रहने वाला है।
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सट्टेबाज ने कहा कि उसने पहले कभी इतना तनाव और उत्साह नहीं देखा। मैच को लेकर लोगों में एक अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है।
फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक दाऊद इब्राहिम गिरोह इस खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और उसने अपना जाल भी बिछा डाला है। मुंबई, इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद, कराची, दुबई और बैंकॉक में फैले सट्टेबाजों के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से पूरी फॉर्म में है।