जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप इसी साल भारत में खेला जायेगा। आखिरकार आज इसका पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। लखनऊ में पहली बार विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जायेगा। लखनऊ में भारत के एक मैच के आलावा कुल5 विश्व कप मुकाबले में आयोजित करेंगा।
आईसीसी ने जारी कार्यक्रम के अनुसार भारत और इंग्लैंड का मुकाबला लखनऊ के अटल इकाना स्टेडिमय में 29 अक्टूबर को खेला जायेगा जबकि 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होगी, 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की टक्कर क्वालीफायर-2 से होगी, 21 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 का मुकाबला होगा, तीन नवंबर को अफगानिस्तान और क्वालीफायर-1 का मुकाबला होगा।
वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा।
इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा।
वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- विश्व कप क्रिकेट 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले
- 13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका
- 16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध क्वालीफायर 2
- 21 अक्टूबर क्वालीफायर1 विरुद्ध क्वालीफायर 2
- 29 अक्टूबर भारत विरुद्ध इंग्लैंड
- 3 नवंबर को अफगानिस्तान विरुद्ध क्वालीफायर वन
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु