Friday - 25 October 2024 - 8:58 PM

हार के बावजूद टीम इंडिया ही है वर्ल्ड कप की असली चैंपियन!

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप खत्म हो गया है। हालांकि भारतीय टीम का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

उसने कीवियों को दो बार हराया जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को भी पराजित किया लेकिन खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पराजित किया। इसके साथ ही कंगारुओं ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के 241 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है।

इसलिए है टीम इंडिया असली चैम्पियन
्र
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पराजित किया। हाालंकि फाइनल में भारतीय टीम चूक गई। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को एक नहीं दो बार शिकस्त दी।

टूर्नामेंट में किया था जीत से आगाज

विश्व कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को छह विकेट से पराजित किया था। विराट, केएल राहुल ने दमददार प्रदर्शन किया था।

वहीं पूरे टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस विश्वकप में विराट कोहली ने 3 शतक ठोके. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2 शतक लगाए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से एक-एक शतक निकला.

शमी और बुमराह चमके

शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया था लेकिन जब वो खेलों तो चैम्पियन गेंदबाज बनकर सामने आये। जसप्रीत बुमराह की स्विंग गेंदबाजी भी काफी चर्चा में रही।

विश्व कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5-5 विकेट भी लिए। वहीं, बुमराह के खाते में 20 तो कुलदीप के खाते में 15 विकेट आए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com