Tuesday - 29 October 2024 - 1:45 PM

World Cup 2023: शमी के कहर के बाद कोहली की विराट पारी से भारत की न्यूजीलैंड पर दमदार जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिर चेज मास्टर विराट कोहली की दमदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को चार विकेट से पराजित कर लगातार पाचवीं जीत दर्ज की है।

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रचा है।

मैच में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की टीमडेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट

इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ था। जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीता था। इसके साथ ही किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद न्यूजीलैंड से बदला लिया है।

आईसीसी इवेंट में भारत ने पिछली बार मार्च 2003 में न्यूजीलैंड को हराया था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2016 & 2021), 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार मिली थी।

दोनों ही टीमों का अब तक सफर बेहद शानदार रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन मोहम्मद शमी की रफ्तार के आगे कीवियों ने घुटने टेक दिए और यूजीलैंड टीम ने 273 रन ही बना सकी।

टीम के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों जिम्मेदारी भरी पारी खेली जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन योगदान दिया। इसके आलावा ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए।

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी छू नहीं पाया। भारतीय टीम गेंदबाज शुरुआत से ही न्यूजीलैंड टीम पर हावी रहे थे लेकिन मुकाबले में दो अहम मौके पर टीम इंडिया ने कैच टपकाया है। हाालंकि मोहम्मद शमी ने वापसी करवाई और सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाये जबकि कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया ।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com