सैय्यद मोहम्मद अब्बास
विश्व कप में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित करने वाली मेजबान इंग्लैंड की टीम सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए हुंकार भरती नजर आयेगी।
दूसरी ओर पहले मैच में वेस्टइंडीज से पराजित होने वाली पाकिस्तानी टीम लगातार मिल रही हार को रोकने के लिए पूरा जोर लगा देगी। आलम तो यह है कि पाकिस्तानी क्रिकेट इन दिनों गर्त में जा पहुंची क्योंकि उसे वन ेडे क्रिकेट में उसे लगातार 11 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
अभी हाल में इंग्लैंड ने उसे अपनी धरती पर पीटा था। उसके बाद विश्व कप के पहले मैच में ही यह टीम ढेर हो गई थी। विश्व कप 2019 पूर्व पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-0 से इसके बाद कंगारुओ ने 5-0 से हराकर सनसनी फैला दी थी।
अभ्यास मैच में उसे अफगान टीम ने भी हराया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 रन पर ढेर होने वाली पाकिस्तानी टीम के चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक केवल चार बल्लेबाज पहुंच सके थे। शॉट पिच गेंदो के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी कमजोर नजर आयी है। मार्क वुड, जोफरा आर्चर और लियाम प्लेंकट इसका फायदा उठा सकते हैं।
इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट और जैसन रॉय जैसे खतरनाक बल्लेबाज है जो पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकते हैं। इंग्लैंड के पास कुछ अच्छे गेंदबाज है।
टीमें (संभावित)
पाकिस्तान – सरफराज खान (कप्तान)
फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।
इंग्लैंड-इयोन मोर्गन (कप्तान)
मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।