न्यूज डेस्क
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों और करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए इंग्लैंड का मौसम चिंता का कारण बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, 63% आशंका है कि यहां दिन भर रुक-रुककर बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि इस साल इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बारिश ने टीमों की नींद उड़ा रखी है। टूर्नामेंट के चार मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं और अभी आधा सफर भी पूरा नहीं हुआ है।
वहीं, दुनिया भर के फैंस के साथ-साथ विश्व कप की आयोजन समिति और ICC भी इस महामुकाबले को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। सारी तैयारी मैच के दौरान सुरक्षा इंतजाम को लेकर है।
खबरों की माने तो इस मैच से पहले और मैच के दौरान सैन्य बलों की तैनाती हो सकती है और पुलिस को पेट्रोलिंग का काम सौंपा जाएगा। आईसीसी की महाप्रबंधक (स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशंस) क्लेयर फर्लोंग ने कहा कि अभी वह सुरक्षा तैयारी के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन मैच के दौरान माहौल सामान्य रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
क्लेयर ने कहा, ‘हम सुरक्षा की जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इसमें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। हम विश्व कप मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने के लिए काम कर रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता है।’
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप इतिहास का यह 7वां मैच है। इससे पहले खेले गए सभी मैचों में भारत विजयी रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराते हुए खिताब जीता था।