जुबिली स्पेशल डेस्क
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। बर्मिंघम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी।
पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर ही बना सकी।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शोएब मलिक ने 36 रन का योगदान दिया।उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए कामरान अकमल 19 गेंद में 24 और मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन की पारी खेली। 157 रनों के लक्ष्य को इंडिया चैंपियंस की टीम ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
टीम के लिए फाइनल मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए अंबाती रायडू का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 30 गेंदों में 166.67 की स्ट्राइक रेट से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
INDIA – CHAMPIONS OF WCL. 🇮🇳
– Yuvraj & his boys defeated Pakistan in the final. pic.twitter.com/8edgn5pjRb
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2024