जुबिली न्यूज डेस्क
World AIDS Day 2022: दुनिया की एक ऐसी बीमारी जिसे इलाज के जरिए पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता. विश्व में एड्स (AIDS) की समस्या से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. हालांकि दवाइयों के जरिए काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. इस बीमारी की शुरुआत एचआईवी इंफेक्शन के साथ होती है. धीरे-धीरे जब यह इंफेक्शन इम्यून सिस्टम, लिवर, किडनी, लंग्स, स्किन समेत शरीर के कई अंगों में फैल जाता है, तब इस कंडीशन को एड्स कहा जाता है. एड्स को लेकर ये बाते सभी को जरूर जान लेनी चाहिए.
किस करने से भी फैल सकता है एड्स !
जो बात हम बताने जो रहे है वो आपको हैरान कर देगा. बता दे कि एड्स किस करने से भी फैल सकता है. नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट (मेडिसिन) डॉ. राकेश गुप्ता कहते हैं कि एड्स का इंफेक्शन ब्लड टू ब्लड ट्रांसमिट होता है. अगर किसी व्यक्ति को एड्स है और उसके मसूड़ों से खून निकलता है, तो ऐसे व्यक्ति को किस करना भी एड्स फैलने की वजह बन सकता है. किसी भी तरह संक्रमित ब्लड के संपर्क में आने पर लोगों को एड्स अपना शिकार बना लेता है. कई बार स्लाइवा से भी यह इंफेक्शन अन्य लोगों में फैल सकता है.
सिगरेट शेयर करना पड़ सकता है भारी
अक्सर आपने लोगों को एक दूसरे के साथ सिगरेट शेयर करते हुए देखा होगा, लेकिन ऐसा करना एड्स फैलने की वजह बन सकता है. कई बार सिगरेट के जरिए भी एचआईवी इंफेक्शन एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. इस छोटी सी बात पर लोग बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इस पर सभी को गंभीरता बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी आगर मालवा के लिए रवाना, स्वरा भास्कर भी हुई शामिल
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर क्या करें?
दरअसल डॉ. राकेश गुप्ता कहते हैं कि अगर आपको ऐसा लगे कि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए हैं तो 24 घंटे के अंदर डॉक्टर से मिलकर दवा ले सकते हैं. अगर आप जल्द से जल्द या काम कर लेंगे तो दवाओं के जरिए आप एड्स की चपेट में आने से बच जाएंगे. आपको शक है फिर भी आपको डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए. इस लिए इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
ये भी पढ़ें-नोरा फातेही का ये VIDEO हर भारतवासी को देखना चाहिए