पॉलिटिकल डेस्क।
जयपुर स्थित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला। इस नजारे को देखकर एक बार तो कांग्रेस नेता भी हक्के-बक्के रह गए। हुआ यूं कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता और इंडियर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा बुद्धिजीवी वर्ग के साथ संवाद और प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे।
कार्यक्रम से पहले की जा रही तैयारियों के दौरान कुछ मजदूर पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम की टी-शर्ट पहने हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बैनर लगाते हुए नजर आए। टी-शर्ट पर बड़े अक्षरों में योजना के नाम के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिखा हुआ था।
मीडियार्किमयों ने यह नजारा जब अपने कैमरों में कैद करना शुरू किया तो कांग्रेस नेताओं का ध्यान गया और इन मजदूरों को हटाया गया। मजदूरों ने 16 जनवरी, 2018 को बाड़मेर में आयोजित हुए बाड़मेर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल परियोजना के शुभारंभ के दौरान तैयार करवाई गई टी-शर्ट पहन रखी थी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी राहुल गांधी के होर्डिंग जिन लोहे की रॉड पर लगाए गए, उनमें से भी दो पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई थी,जिसे बाद में हटाया गया।