Monday - 28 October 2024 - 9:22 AM

‘उत्तराखंड में शपथ लेते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम शुरू’

जुबिली न्यूज डेस्क

कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है। इस विवाद के बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड म भाजपा की सरकार शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक कमिटी बनाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम धामी ने कहा कि यह कमिटी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। वहीं पुष्कर सिंह धामी के बयान का वीडियो एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत 

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

वीडियो में मुख्यमंत्री धामी कह रहे हैं, ”इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, ज़मीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के मसले पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून होगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। ये यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने में अहम कदम साबित होगा।”

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कहा, ‘ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा, जो देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना प्रस्तुत करता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी समय-समय पर न सिर्फ इसे लागू करने पर जोर दिया बल्कि कई बार इस दिशा में कदम न उठाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है।’

यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…

यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…

मुख्यमंत्री धामी ने खुद भी इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढिय़ां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए, यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) की तरफ कदम बढ़ाया जाए।”

वहीं धामी की इस घोषणा के बाद भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्र अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि उत्तराखंड में लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत महसूस की जा रही है।

तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, “उत्तराखंड की विविधता और अनूठी संस्कृति की रक्षा के लिए समान नागरिक संहिता की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जाती रही है। उत्तराखंडी पहचान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद।”

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस ऐलान के बाद एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें भाजपा नेता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भीड़ और ढोल-नगाड़ों के बीच “यूनिफॉर्म सिविल कोड की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी” जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com