जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आतिशी सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी विभागों के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति को लागू किया जा रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में 50% सरकारी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे.
इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी. यह आदेश दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ एमसीडी पर भी लागू होगा. हालांकि प्राइवेट जॉब करने वाले लोग इस आदेश के दायरे से बाहर ही रहेंगे.
राजधानी में इस वक्त भी प्रदूषण यानी AQI का स्तर 450 के पार है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में पानी का छिड़काव किया जारहा है. इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से राजधानी के सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत कर्मचारी फिलहाल घर से काम करेंगे. इसपर आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी.