जुबिली स्पेशलडेस्क
हैमिल्टन। स्नेह राणा (30 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सहारे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां मंगलवार को आईसीसी 2022 महिला विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश को एकतरफा मैच में110 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है।
ऑस्ट्रेलिया पहले की तरह की नंबर एक पर है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जबकि भारत ने इस जीत के साथ बड़ा फायदा हुआ है और अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कायम हो गई है और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब भी कायम है।
अब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचने की राह आसान हो सकती है लेकिन अभी कहना थोड़ा जल्दीबाजी होगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 229 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेश की टीम स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर की घातक के आगे 40.3 ओवर में महज 119 में ढेर हो गई। इससे पूर्व शैफाली वर्मा (42) और स्मृति मंधाना (30) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के 74 रन जोड़े।
हालांकि इसके बाद भारत को पांच गेंदों पर तीन बड़े झटके लगे और लगा कि भारत मुश्किल में आ सकता है लेकिन हरमनप्रीत कौर ने भाटिया के साथ पारी को संभाला और टीम त को 100 रनों के पार ले गए। कौर 14 के स्कोर पर नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर रन आउट हो गईं।
भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
बंगलादेश की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- शर्मिन अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना हक, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून, जहांआरा आलम।
कुल मिलाकर भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि आगे ऐसा ही प्रदर्शन करती रहेगी।