जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (119 बॉल पर 123 रन) व हरमनप्रीत (107 बॉल पर 109 रन)की शानदार पारी के बदौलत भारत ने महिला विश्व कप के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 317 रन का बड़ा स्कोर बनाया है।
वेस्टइंडीज की तरफ से अनीसा मोहम्मद ने दो विकेट चटकाये। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि उसे दूसरे मुकाबले में कीवियों ने धूल चटायी। ऐसे में यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। ये स्मृति मंधाना का वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवां शतक लगाया है। महिला विश्व कप में दूसरी बार उन्होंने शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व कप में शतकीय पारी खेली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज महिला (प्लेइंग इलेवन): डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (सी), शेमेन कैंपबेल (डब्ल्यू), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़