जुबिली स्पेशल डेस्क
तोरंग। महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 108 रनों से पराजित कर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 244 रनों का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 43 ओवर में 137 रन के स्कोर पर समेट दिया है। पूजा वस्त्रकर को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
भारत की ओर से सीनियर झूलन गोस्वामी ने दो विकेट चटकाए, जबकि टीम इंडिया की ओर से स्टार राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं जिन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट हासिल किया है।
इससे पूर्वभारत ने रविवार को यहां बे ओवल में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करते हुए सात विकेट पर 50 ओवर में 244 रन का स्कोर बनाया है।
हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसे पहला झटका चार रन के स्कोर पर लगा जब सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बगैर खाता खोले पावेलियन लौट गई जबकि स्मृति मंधाना आज रंग में नजर आईं और 52 रन की शानदारी पारी खेली।
वहीं कप्तान मिताली राज नौ रन ही बना सकी जबकि दीप्ति शर्मा (40) रन का योगदान दिया। एक समय भारत ने अपने 5 विकेट सिर्फ 18 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे हालांकि इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 244 तक पहुंचाया।
पूजा वर्षाकर और स्नेह वर्मा ने शानदार पारी खेली और अंत में शतकीय साझेदारी के दमपर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया का दूसरा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा जब 21.6 ओर में दीप्ति शर्मा आउट हुईं। उसके बाद स्मृति मंधाना, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋ चा घोष, मिताली राज भी जल्दी ही पावेलियन लौट गए थे।
एक समय पर भारत का स्कोर 114 रन पर छह विकेट था। तब बल्लेबाजी करने उतरीं वस्त्राकर ने 67 रन बनाए और राणा 53 रन पर नाबाद रहीं। दोनो के बीच में 122 रन की साझेदारी हुई।
भारत के विकेट
1-4 शेफाली वर्मा, 2.6 ओवर
2-96 दीप्ति शर्मा, 21.6 ओवर
3-98 स्मृति मंधाना, 24.1 ओवर
4-108 हरमनप्रीत कौर, 28.4 ओवर
5-112 ऋचा घोष, 30.5 ओवर
6-114 मिताली राज, 33.1 ओवर
7-236 पूजा वस्त्राकर, 49.1 ओवर
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (सी), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (डब्ल्यू), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन
इससे पूर्व भारत की कप्तान मिताली राज ने कहा,”यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी विकेट है, एक बड़ा कुल स्कोर बनाएं और उन पर दबाव डालें। हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर रहे हैं। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जो लय हासिल की थी उसके साथ मैदान में जाएंगे।