जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मुंबई के सचिन तेंडुलकर जिमखाना में चल रहे महिला अंडर-23 टी 20 ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की U-23 टीम ने चंडीगढ़ को 28 रन से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की U-23 टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 140 रन का ठीकठाक स्कोर बनाया। इस मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की U-23 टीम की तरफ से आयुषी श्रीवास्तव ने 50 रन तथा श्रद्धा ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
लक्षय का पीछा करते हुए चंडीगढ़ ने 20 ओवर में 112 रन बनाये तथा उत्तर प्रदेश ने यह मैच 28 रन से जीता। उत्तर प्रदेश की ओर से सोनम यादव तथा अर्चना देवी ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।