जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट की होड़ में बनी हुई है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 106 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 29 रन का योगदान दिया जबकि शैफाली वर्मा ने 32 दमदार खेली कर भारत को जीत की राह दिखा डाली।
वहीं गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरी लेकिन स्मृति कुछ खास नहीं कर सकीं और 16 गेंदों में 7 रन बनाकर चलती बनी।
मंधाना को सादिया इकबाल ने पावेलियन भेजा। शैफाली ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन का योगदान दिया। उन्होंने 3 चौके जड़े।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 23 रनों की पारी खेली। ऋ चा घोष खाता तक नहीं खोल सकीं। वे जीरो पर आउट हुईं। उन्हें फातिमा सना ने आउट किया।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (सब्जेक्ट टू फिटनेस) , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सजना सजीवन.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
टी20 वर्ल्ड कप की बात करे तो अभी तक दोनों टीमें सात बार आमने सामने हुई और भारत ने पांच मौकों पर शानदार जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान को दो मैचों में कामयाबी हाथ लगी है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था लेकिन उसके बाद भारत हमेशा पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ा है। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांच होने की संभावना है।
दोनों टीम के बीच अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैच में बाजी मारी है। आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ती नजर आईं थीं।उस दौरान टीम इंडिया ने एकतरफा 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे तो भारत पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है और दुनिया की पूरी नजर इस मैच पर होती है।