स्पेशल डेस्क
सिडनी। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत की टक्कर रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगी। बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला नहीं हो सका। इसके बाद ग्रुप चरण के बेहतर रिकॉर्ड के सहारे टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। रोचक बात यह है कि भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े : विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !
वही प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान अपना पक्का कर लिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन का मामूली स्कोर बनाया लेकिन बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
💥 ICC Women's #T20WorldCup final 💥
🤜🤛 India v Australia
🗓️ 8 March, 2020
🏟️ Melbourne Cricket GroundARE. YOU. READY? pic.twitter.com/KnHL232mjW
— ICC (@ICC) March 5, 2020
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस संशोधित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और पांच विकट पर 92 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग की 49 रनों की अहम पारी खेलकर टीम के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन तक पहुंचाया। लेनिंग को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
इससे पहले भारत बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच गया था। दरअसल सेमी फाइनल मुकाबला बारिश की वजह रद्द कर दिया गया था। रिजर्व डे नहीं होने की वजह से भारत सीधे फाइनल में पहुंच गया, क्योंकि उसने अपने ग्रुप के सभी मैच जीतते हुए अंक तालिका में टॉप रही है।