जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की जूनियर महिला टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। भारतीय टीम ने अपने दूसरे पूल डी मैच में जर्मनी को रविवार को 2-1 से पराजित कर जूनियर महिला विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में अपनी इंट्री कर ली है। बिचु देवी ने कहा, पेनल्टी स्ट्रोक को बचाने के लिए यह आश्चर्यजनक प्रदर्शन था। यह एक रोमांचक मैच था और हम इसे जीतकर खुश हैं।
इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में वेल्स को 5-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत की थी। जमर्नी के खिलाफ मैच में भारत के लिए गोलकीपर बीचु देवी खरीबम का प्रदर्शन शानदार रहा जबकि लालरेंसियामि (2) और मुमताज खान (25) ने भारत की जीत में एक-एक गोल दागा। जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल जूल ब्लेयूल ने 57वें मिनट में किया ।
भारत को अपने आखिरी पूल मैच में पांच अप्रैल को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में उतरना होगा। भारत ने अब तक दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करके पूल डी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारत को अपने आखिरी पूल मैच में पांच अप्रैल को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में उतरना होगा।
जर्मनी के खिलाफ भारतीय टीम को दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन दीपिका की ड्रैग फ्लिक को जर्मनी की गोलकीपर माली विचमैन ने किसी तरह से बचा लिया। हालांकि लालरेम्सियामी ने रिबाउंड पर गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद जमर्नी ने कड़ा संघर्ष किया और रक्षापक्ति पर दबाब बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन गोलकीपर बीचू देवी करिबाम की मुस्तैदी को नहीं भेद सकी।
इसके बाद मैच के 25वें मिनट में दूसरे पेनल्टी कार्नर पर मुमताज ने गोलकर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया। इसके बाद जर्मनी भारत पर दबाव बनाने में जुट गया लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहा। इस प्रतियोगिता में भारत ने चार बार भाग लिया है जिसमें 2013 में कांस्य पदक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टीम इस प्रकार है
- गोलकीपर : बिचु देवी खारिबम और खुशबू,
- डिफेंडर: मारिना लालरामनघाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी और अक्षता अबासो देखाले।
- मिडफील्डर : सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी लालरेमसियामी, रीत, अजमीना कुजुर, बलजीत कौर और वैष्णवी विट्ठल फाल्के।
- फॉरवर्ड : लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका और संगीता कुमारी।
- स्टैंडबाई : माधुरी किंडो, नीलम, मंजू चौरसिया, रुतुजा ददासो पिसल और अन्नु।