जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी का इकाना स्टेडियम भारतीय क्रिकेट का नया गढ़ बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल यहां पर घरेलू मैचों के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की धूम देखने को मिल रही है। हाल में दो रणजी ट्रॉफी के मुकाबले का आयोजन किया गया जबकि सीके नायडू क्रिकेट भी यहां पर खेला जा रहा है।
वहीं भारत-न्यूजीलैण्ड के बीच 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम पर आयोजित किया जायेगा। इसके साथ महिला आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन होने की अब संभावना बनने लगी है। पहली बार हो रहे महिला आईपीएल के लिए देशभर से शॉर्टलिस्ट किए गए 10 शहरों में लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी शामिल है।
https://twitter.com/ESPNIndia/status/1613854244725223424?s=20&t=CWsDOMLgQE3-O7cPWZ0_eA
बता दें कि इस वक्त बीसीसीआई का पूरा फोकस महिला आईपीएल को भी कराने पर है। महिला टीम को चुनने के लिए उसने पूरा खाका खींचना शुरू कर दिया है।
https://twitter.com/Sportskeeda/status/1614892883240423424?s=20&t=CWsDOMLgQE3-O7cPWZ0_eA
25 जनवरी को 5 टीमों का एलान करने की बात सामने आ रही है। शुरुआती सीजन में सिर्फ पांच टीमों का रखा जायेगा। इसका पहला सीजन मार्च में खेला जायेगा। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार महिला आईपीएल का आयोजन आयोजन 5 से 26 मार्च तक हो सकता है।
वहीं मैचों के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए शहरों में दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (बारसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) शामिला हैं। कुल मिलाकर यूपी का लखनऊ अब भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड का पसीना मैदान बनता हुआ नजर आ रहा है।
https://twitter.com/M_Raj03/status/1614908395894747136?s=20&t=CWsDOMLgQE3-O7cPWZ0_eA
बता दे कि गोमती किनारे स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम टीम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी रहा है। यहां पर अब तक दो टी-20 मुकाबले खेले गए और दोनों में ही उसे जीत मिली है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को और दूसरे में श्रीलंका को शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में हार्दिक आर्मी के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। यह मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाना है।