Sunday - 27 October 2024 - 11:20 PM

Women’s Day Special :  गूगल ने बनाया डूडल, रेलवे – एयर इंडिया ने की ये पहल

हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को महिला सम्मान और सशक्तीकरण के रूप में मनाते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। आज हर कोई महिलाओं को बधाई और शुभ संदेश भेज रहा है। सभी अपने-अपने अंदाज में इस दिन को मना रहे हैं।

गूगल ने डूडल के जरिये दिखाया सम्मान

गूगल बेहद खास अंदाज में इस दिन को मना रहा है। गूगल ने डूडल स्लाइड के जरिए महिलाओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। गूगल सर्च इंजन ने 14 स्लाइड के जरिए 14 भाषाओं में प्रेरणादायक कोट्स लिखे हैं।

विमान कंपनियों ने की पहल

एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 12 अंतरराष्ट्रीय और 40 से ज्यादा घरेलू उड़ानों का परिचालन पूर्ण रूप से महिला चालक दल से करा रही है। एयर इंडिया की क्षेत्रीय सेवा देने वाली इकाई अलांयस एयर ने भी अपने विमान का परिचालन पूर्ण रूप से महिला चालक दल के हाथों दिया।

वहीं, निजी कंपनी जेट एयरवेज ने चार घरेलू उड़ानों का परिचालन महिलाओं के जिम्मे किया है।

स्पाइजेट 22 ऐसी उड़ानों का संचालन कर रहा है जिनका पूरी तरह से जिम्मा महिलाओं के हाथ है।

गोएयर एयरलाइन की स्कीम उपलब्धता और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आज महिला यात्री बिजनेस क्लास में सीट पाने की हकदार हैं।

https://www.google.com/

रेलवे ने महिलाओं पर दिखाया विश्वास

जोधपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, इस सबसे लंबे रूट की ट्रेन को आज तक सिर्फ पुरुष गार्ड ड्राइवर ही चलाते आए हैं, लेकिन महिला दिवस के अवसर पर टूंडला हेड क्वार्टर की महिला गार्ड आरती कुमारी टूंडला से इलाहाबाद तक ट्रेन ले जाकर यह साबित कर देंगी कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। आरती को इलाहाबाद पहुंचने पर उच्चाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com