जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। एनेक्की एलिजाबेथ बोस्च (66 नाबाद और दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन के बल पर दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को मेजबान भारत को आठ विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना डाली है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन का मामूली स्कोर बनाया।
जवाब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण और लचर गेंदबाजी के चलते मुकाबला गवाना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनेक्की एलिजाबेथ बोस्च ने गेंदबाजी कमाल करते हुए खतरनाक लग रही हरलीन देओल (52) और जेमिमाह रोड्रीग्यूस (30) पावेलियन भेजकर भारत को तगड़ा झटका दिया।
दोनों सलामी बल्लेबाज हरलीन देओल (52) और जेमिमा रोड्रिग्स (30) ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 66 रनों की अहम साझेदारी कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी।
हरलीन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी में 47 गेंद खेलकर छह बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्माह ने भी अपना विकेट हरलीन के अंदाज में फेंक दिया। उन्होने 27 गेंदो पर तीन चौके जड़े।
टास गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और कप्तान स्मृति मंधाना (11) और अनुभवी शेफाली वर्मा (23) का विकेट जल्दी गिर गया।