Saturday - 26 October 2024 - 5:49 PM

WPL 2024 Final : RCB को मिला पहला खिताब

नयी दिल्ली। श्रेयंका पाटिल, सोफी मोलिन्यू और सोभना आशा की शानदार गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी नाबाद 35 रन और सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी के बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला को आठ विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 113 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। सोफी डिवाइन काफी अच्छा खेल रही थी लेकिन 32 रन के स्कोर पर उनको शिखा पांडे ने पगबाधा कर आउट किया।

RCB players celebrate their maiden WPL title win•Mar 17, 2024•BCCI


ऋ चा घोष 17 रन पर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और मिन्नू मनी ने एक-एक चटकाये। इससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।

हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोडक़र अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली के सर्वाधिक रन बनाये लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं कर सकी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com