Thursday - 7 November 2024 - 11:59 AM

महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मैच खेलकर हॉकी के जादूगर को अर्पित किए श्रद्धासुमन

  • शांति फाउंडेशन व केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीमों के बीच खेला गया मैच

लखनऊ। लखनऊ की महिला हॉकी खिलाडियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैच खेलकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी। शांति फाउंडेशन के तत्वावधान में यह मैच रविवार को पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में शांति फाउंडेशन व केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच की इवेंट पाटर्नर शैल प्रभा फाउंडेशन थी।

मैच की शुरूआत प्रमुख सचिव (यूपी शासन) श्रीमती कल्पना अवस्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके की। मुख्य अतिथि का स्वागत शांति फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी तन्मय प्रदीप ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ललिता प्रदीप (उपाध्यक्ष यूपी हॉकी) व शैल प्रभा फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी वाईएन द्विवेदी व शांति फाउंडेशन ट्रस्ट की तकनीकी सलाहकार (अवकाश प्राप्त वरिष्ठ खेल अधिकारी) निशा मिश्रा ने भी मुख्य अतिथि के आगमन को खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने वाला करार दिया। इस प्रदर्शनी मैच में शांति फाउंडेशन की टीम ने 1-0 जीत दर्ज की।

इस दौरान नीलाश द्विवेदी, योगेंद्र द्विवेदी, दीप्ति द्विवेदी, प्रिया पंकज, सुधा बाजपेयी, अनंत मिश्रा, मिन्हाज गेव स्टोल्स, डा.जयंती श्रीवास्तव, सुरभि शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, अनिता पाण्डेय, ओलंपियन रजिया जैदी, ओलंपियन सैयद अली, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एसएस मिश्रा, अपर्णा मिश्रा, सुमन रावत (पावर विंग्स), प्रभा सिंह, प्रथा चौधरी, प्रदीप सिंह (संयुक्त निदेशक, शिक्षा वाराणसी), मुईन (रिटायर्ड बीईओ), अजय विक्रम (ब्लाक एजुकेशन अधिकारी-प्रायोजक स्नैक्स), इंद्रजीत प्रजापति, राज बहादुर यादव (शिक्षक), वनिता यादव व तापेश यादव, विजय सिंह (एसबीआई), माधवन पंकज श्रीवास्तव, एलिशा ओझा, आर्यन श्रीवास्तव, मोहिनी आभा, स्नेहिल पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह (दिल्ली प्रेस), रीता सिंह (सरल केयर फाउंडेशन) आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

इस प्रदर्शनी मैच के प्रायोजक सरल केयर फाउंडेशन, वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, कार्तिक स्पोर्ट्स, पावर विंग पफाउंडेशन, एनविसेज (लोगो डिजाइन) व द आईवी डिजाइन (गिफ्ट हैंपर डिजाइन) थे।
अंत में डीजीएम ओएनजीसी पंकज श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com